कराची। पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर भ्रष्टाचार के मामले में लगे तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ उनकी अपील के मामले में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज फ़क़ीर मोहम्मद खोखर सुनवाई करेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को यह जानकारी दी।
अकमल दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग 2020 संस्करण से पहले भ्रष्टाचार के मामले में दोषी पाए गए थे और इसी मामले को लेकर रिपोर्ट देने में विफल रहने के बाद उन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था जिसके बाद अकमल ने पाकिस्तान बोर्ड के इस निर्णय को चुनौती दी थी।
पीसीबी ने कहा कि स्वतंत्र सुनवाईकर्ता अब अपील की सुनवाई की तारीख तय करेंगे। अकमल को इससे पहले इसी वर्ष 17 फरवरी को निलंबित कर दिया था गया और उनके पीएसएल में खेलने पर भी प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। पीसीबी ने इससे पहले अकमल पर अनुच्छेद 2.4.4 के उल्लंघनों के चलते उन पर सुनवाई की थी।
अकमल ने पाकिस्तान की तरफ से 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने क्रमश : 1003, 3194 और 1690 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला गत वर्ष अक्टूबर में खेला था।