अजमेर। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की ओर से अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 809वें उर्स मुबारक मौके पर आज मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए गए।
चादर लेकर राज्य के पूर्व परिवहन मंत्री युनूस खान अजमेर शरीफ पहुंचे जहां उन्होंने बड़ी अकीदत के साथ वसुंधरा राजे की चादर को दरबार में पेश कराया और मुल्क में अमन चैन, खुशहाली, समृद्धि और भाईचारे की कामना की। खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने चादर पेश कराई।
वसुंधरा राजे ने इस मौके पर अपने संदेश में कहा कि ख्वाजा साहब ने देश में शांति सद्भावना के साथ ही सूफीवाद से भाईचारे का संदेश दिया बल्कि सभी धर्मों एवं पंथों को अमन चैन एवं एकता से रहने की प्रेरणा दी।
उन्होंने संदेश में लिखा कि हमें उनके जीवन से सीख लेकर समाज हित व राष्ट्र के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने उर्स में शामिल होने आए सभी जायरीनों को मुबारकबाद देते हुए देश और प्रदेश की निरंतर तरक्की एवं खुशहाली की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री यूनुस खान के साथ अनिता भदेल, विधायक रामस्वरूप लांबा, दरगाह कमेटी अजमेर के अध्यक्ष अमीन पठान, मुंसिफ अली खान, विकास चौधरी समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।