Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी - Sabguru News
होम Breaking अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी

0
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी

वाशिंगटन। अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो वर्ष से भी अधिक समय के प्रतिबंध के बाद जानी मानी सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आखिरकार वापसी कर ली है। ट्रंप ने गुरुवार रात अपना एक मग शॉट पोस्ट किया और कैप्शन दिया: चुनाव हस्तक्षेप, कभी समर्पण न करें।

मग शॉट गुरुवार की शुरुआत में लिया गया था जब उन्होंने जॉर्जिया चुनाव हस्तक्षेप मामले में अटलांटा में अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। सिर्फ दो घंटों के भीतर उनकी पोस्ट को लगभग 4,85,000 लाइक, 1,42,000 रीपोस्ट और 47,300 कोट्स प्राप्त हुए।

गौरतलब है कि अमरीका में 6 जनवरी 2021 को कैपिटल दंगे के बाद पूर्व राष्ट्रपति का टि्वटर एकाउंट बंद कर दिया गया था। ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने नवंबर 2022 में ट्रम्प का अकाउंट बहाल कर दिया। हालांकि, ट्रम्प ने तुरंत कुछ भी पोस्ट नहीं किया। ट्रम्प, जो फिर से चुनाव की मांग कर रहे हैं। वह फॉक्स न्यूज के पूर्व होस्ट टकर कार्लसन को दिए साक्षात्कार के प्रसारित होने के एक दिन बाद एक्स पर लौट आए।

पूर्व राष्ट्रपति के प्रतिबंधित होने से पहले ट्विटर पर 8.60 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स थे। ट्विटर पर प्रतिबंध के बाद, ट्रम्प ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल शुरू किया, जिस पर उनके फॉलोअर्स टि्वटर अकाउंट की तुलना में कम हैं।