कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की स्वास्थ्य की स्थिति शुक्रवार को भी गंभीर बनी रही।
भट्टाचार्जी को सांस लेने में तकलीफ हाेने के बाद बुधवार सुबह वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
सांस लेने में समस्या के कारण पिछले कई वर्षाें से राजनीति से दूर रहे भट्टाचार्जी के इलाज मेें 11 चिकित्सकों का दल जुटा हुआ है।
वुडलैंड अस्पताल के वक्तव्य के मुताबिक चिकित्सक समय-समय पर भट्टाचार्जी के संवेदनशील स्वास्थ्य मानकाें पर निगरानी रख रहे हैं। डॉक्टरों ने आज सुबह 6.30 बजे से भट्टाचार्य को सिडेटिव्स देना बंद कर दिया, जिसके बाद उन्होंने मौखिक बातचीत का जवाब देना शुरू कर दिया है और अब डॉक्टर धीरे-धीरे उनके वेंटीलेटर उपकरण हटा रहे हैं।
शुक्रवार सुबह जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में पुष्टि की गई है कि पूर्व मुख्यमंत्री सचेत और सजग हैं और उपचार का उन पर असर हो रहा है।