नई दिल्ली। वेस्ट इंडीज के पूर्व बल्लेबाज सेमौर नर्स का लम्बी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो बेटियां हैं।
वेस्ट इंडीज के पूर्व ओपनर डेसमंड हेंस ने सोशल मीडिया पर नर्स के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मेरे कोच और मेरे मेंटर का निधन हो गया है। यह मेरे लिए दुःख की घड़ी है। ईश्वर उनकी आत्मा को शन्ति प्रदान करे।
मध्य क्रम के बल्लेबाज नर्स ने 1960 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पदार्पण किया था लेकिन पदार्पण के बाद ही 1966 तक वह चोटों से परेशान रहे। 1966 में नर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों में 501 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल था।
नर्स ने अपने करियर में 29 टेस्टों में 47.6 के औसत, छह शतक और 10 अर्धशतकों की मदद से 2523 रन बनाये। उन्हें 1967 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था।