नई दिल्ली। ज़िम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। हीथ की पत्नी नेडिन स्ट्रीक ने रविवार को इसकी पुष्टि की।
नेडिन ने फेसबुक पर लिखा कि आज सुबह के शुरुआती घंटों में रविवार तीन सितंबर 2023 को मेरे जीवन का सबसे बड़ा प्यार और मेरे खूबसूरत बच्चों के पिता को स्वर्गदूतों के पास ले जाया गया। वह अपने अंतिम दिन घर में परिवार और निकटतम प्रियजनों के साथ बिताना चाहते थे। वह प्रेम और शांति से सराबोर थे। हमारी आत्माएं अनंतकाल के लिए एक हो गई हैं स्ट्रीकी। हम फिर मिलेंगे।
साल 2000 से 2004 के बीच जिम्बाब्वे के कप्तान रहे स्ट्रीक ने अपने देश के लिए 65 टेस्ट और 189 एकदिवसीय मैच खेले। स्ट्रीक 100 टेस्ट विकेट लेने वाले ज़िम्बाब्वे के एकमात्र क्रिकेटर हैं और उन्होंने अपने 12 साल के करियर के दौरान अक्सर लड़खड़ाती गेंदबाजी इकाई को अकेले ही संभाला है।
स्ट्रीक मुख्य रूप से अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पहचाने जाते थे लेकिन उन्होंने अपनी टीम के मध्यक्रम में बल्ले से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। स्ट्रीक ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1990 रन और वनडे क्रिकेट में 2943 रन बनाए। उन्होंने अपना पहला और एकमात्र टेस्ट शतक (127 नाबाद) वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में बनाया।
स्ट्रीक ने 2005 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लगाने के बाद 2006 में दो साल के लिये वार्विकशर से हाथ मिलाया, हालांकि खराब फॉर्म के कारण उनका कार्यकाल छोटा कर दिया गया। साल 2007 में इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) में खेलने के बाद उनका अंतरराष्ट्रीय करियर प्रभावी रूप से खत्म हो गया।
स्ट्रीक ने ज़िम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश, गुजरात लायन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स सहित कई टीमों में कोच की भूमिका भी निभाई।