Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
foundation stone laid first Hindu Temple in Abu Dhabi-यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले हिन्दू मन्दिर का शिलान्यास - Sabguru News
होम Breaking यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले हिन्दू मन्दिर का शिलान्यास

यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले हिन्दू मन्दिर का शिलान्यास

0
यूएई की राजधानी अबू धाबी में पहले हिन्दू मन्दिर का शिलान्यास
foundation stone laid first Hindu Temple in Abu Dhabi
foundation stone laid first Hindu Temple in Abu Dhabi

आबू धाबी। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में शनिवार को पहले हिंदू मंदिर के शिलान्यास समारोह में बड़ी संख्या में भारतीयों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर खाड़ी देश को बधाई दी।

रिपोर्ट के अनुसार यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सूरी ने इस मौके पर खाड़ी देशों को मुबारकबाद देते हुए मोदी का बधाई संदेश पढ़ा। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि एक सौ तीस करोड़ भारतीयों के ओर से मेरे प्रिय मित्र और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि तैयार होेने के बाद यह मंदिर सार्वभौमिक मानवीय मूल्यों और आध्यात्मिक नैतिकता का प्रतीक होगा जो भारत और यूएई दोनों की साझा विरासत होगा।

बोचासनवासी अक्षर-पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान के प्रमुख आध्यात्मिक महंत स्वामी महाराज ने समरोह की अध्यक्षता की। इसके बाद मुख्य पूजा स्थल पर पवित्र ईंटें रखी गईं।
मोदी की वर्ष 2015 में पहली यात्रा के दौरान यूएई सरकार ने आबू धाबी में मंदिर बनाने की योजना को मंजूरी दी थी।