सबगुरु न्यूज सिरोही। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना देश के शीर्ष वैज्ञानिकों ने की है। इसमें बच्चों के प्रभावित होने ही आशंका जताई जा रही है। इसे देखते हुए जिला चिकित्सालय में रविवार को विधायक संयम लोढ़ा ने विधायक मद से ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट चेम्बर का शिलान्यास किया। इस दौरान डॉ निहालसिंह भी मौजूद थे।
इस दौरान सिरोही विधायक ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत इस प्लांट से 65 सिलेंडर ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकेगा। इससे जिला चिकित्सालय के बच्चों के वार्ड और जनाना वार्ड को सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन लाइन से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय की मेन विंग की तरह ही जानना वार्ड परिसर में भी सेंट्रल ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम इंस्टाल कर दिया गया है।
इससे महिला और शिशु वार्डो में पाइप के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई की जा सकेगी। इन वार्डों में अब तक ऑक्सीजन कनसंट्रेटर और सिलेंडर्स से ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।
-हो जाएगी 200 सिलेंडर की क्षमता
विधायक ने बताया कि इस प्लांट के बाद भंसाली ग्रुप द्वारा घोषित एक और प्लांट स्थापित किया जाएगा। वो 100 सिलेंडर प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का है। 25 सिलेंडर का प्लांट पहले से ही इंस्टाल है। इस तरह जिला चिकित्साल्य में आने वाले समय में 200 सिलेंडर उत्पादन क्षमता होआ जाएगी।
-जावाल में भी लगेगा एक प्लांट
सिरोही जिले चिकित्सालय में सिरोही विधायक के प्रोत्साहन से दानदाताओं द्वारा दो प्लांट लगाए जाने थे। लोढ़ा में बताया कि यहां राज्य सरकार द्वारा एक ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्वीकृति होने के बाद दानदाताओं द्वारा दिये जाने वाले एक प्लांट जावाल पीएचसी में इंस्टाल करवाया जाएगा। इससे आवश्यकता पड़ने पर सिरोही और शिवगंज के जावाल से निकटस्थ गांवों के लोगों को वहां पर ऑक्सीजन की व्ययस्था मिल जाएगी।
-यहां यहां लगेंगे ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट
जिले में 5 जगह पर ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगने हैं। इनमें सिरोही जिला चिकित्सालय के अलावा आबूरोड, रेवदर, शिवगंज और माउंट आबू सीएचसी शामिल हैं। माउंट आबू सीएचसी के चेम्बर का टेंडर आज होना प्रस्तावित है। शेष चार स्थानों के चेम्बर्स के लिए टेंडर होकर वर्क आर्डर जारी हो गया है। सिरोही व शिवगंज में रविवार को इसका शिलान्यास हो गया है।