Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
नसीराबाद नगरपालिका क्षेत्र में नए निर्माण कार्यों का नींव पूजन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer नसीराबाद नगरपालिका क्षेत्र में नए निर्माण कार्यों का नींव पूजन

नसीराबाद नगरपालिका क्षेत्र में नए निर्माण कार्यों का नींव पूजन

0
नसीराबाद नगरपालिका क्षेत्र में नए निर्माण कार्यों का नींव पूजन

नसीराबाद। नगरपालिका मण्डल नसीराबाद की ओर से बुधवार को हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों को नए विकास कार्यों की सौगात दी गई। नगरपालिका चेयरमैन अनिता मित्तल सहित अन्य पार्षदों ने नगरपालिका क्षेत्र में होने जा रहे 20 निर्माण कार्यो का नींव पूजन वार्ड संख्या 18 स्थित शिव मन्दिर उद्यान में किया।

नगरपालिका नसीराबाद की ओर से हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी में 25 लाख रुपए की लागत से विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का कार्य, 25 लाख रुपए की लागत से सभी उद्यानों में मिट्टी भराई का कार्य, 19 लाख रुपए की लागत से ठोस कचरा प्रबन्धन के लिए आवंटित भूमि की शेष चार दीवारी का कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के शेष पार्को में चारों ओर लोहे की जाली लगाने एवं पशु पकड़ने का पिंजरा बनाने का कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के अवस्थित सभी उद्यानों में मरम्मत एवं अन्य विकास कार्य, 15 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र में मुख्य द्वार का सौन्दर्यकरण कार्य एवं 11 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में सीवरेज लाईन का रखरखाव एवं सफाई का कार्य करवाया जा रहा है।

इसी क्रम में 10 लाख रुपएये की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में शिव मन्दिर के पास उद्यान में 30 मीटर ऊंचा झण्डा लगाने का कार्य, 7 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 शिव मन्दिर के सामने फाऊण्टेन निर्माण कार्य, 6 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 18/19 नगरपालिका मोड़ पर सर्किल निर्माण कार्य, 6 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 16 अम्बेडकर भवन के सामने सर्किल निर्माण कार्य, 5.50 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 18 शिव मन्दिर के पास उद्यान में कमरा निर्माण कार्य एवं 2 लाख रुपए की लागत से नगरपालिका क्षेत्र नसीराबाद में विभिन्न स्थानों पर कचरा संग्रहण हेतु चार दीवारी निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

इसी तरह 20 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 1, 3, 6 एवं 18 के उद्यान में ओपन जिम लगाने का कार्य एवं 15 लाख रुपए की लागत से वार्ड संख्या 3, 18 एवं शिव मन्दिर उद्यान में खेल उपकरण/झूले लगाने का कार्य करवाया जा रहा है।

नींव पूजन के दौरान महावीर प्रसाद टांक, दीपक साहू, सरोज बिस्सा, ऋटुका सोनी, सत्यनारायण शर्मा, पूनम सांखला, नगरपालिका वरिष्ठ सहायक राम अवतार वर्मा, नवीन रियाड़, आकाश घुस्सर, उपदेश शर्मा, अक्षय सोनी, रविकान्त लाखन, समाजसेवी प्रदीप मित्तल, शंकर गुर्जर, ओम गोस्वामी, राजू चौधरी, महेन्द्र प्रजापत, मुन्ना डाबी एवं आमजन की उपस्थिति रही।

अहिंसा पर हुए जघन्य आघात के विरोध में नसीराबाद में बंद का आह्वान