Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
श्रीगंगानगर : 11 हजार से अधिक नशीली गोलियों सहित 4 आरोपी अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan श्रीगंगानगर : 11 हजार से अधिक नशीली गोलियों सहित 4 आरोपी अरेस्ट

श्रीगंगानगर : 11 हजार से अधिक नशीली गोलियों सहित 4 आरोपी अरेस्ट

0
श्रीगंगानगर : 11 हजार से अधिक नशीली गोलियों सहित 4 आरोपी अरेस्ट

श्रीगंगानगर। राजस्थान के सीमावर्ती श्रीगंगानगर जिले में ग्यारह हजार से अधिक नशीली गोलियां बरामद कर इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

जिले के रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सीमा सुरक्षा बल और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को पकड़ा। इनके कब्जे से तीन हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। इसके कुछ देर बाद पुलिस ने दो और युवकों को मोटरसाइकिल पर जाते गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 8250 नशीली गोलियां बरामद हुईं।

रायसिंहनगर थाना के कार्यवाहक प्रभारी सब इंस्पेक्टर जीतराम ने बताया कि बीएसएफ की एक टीम के साथ रायसिंहनगर-श्रीविजयनगर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर जाते राजेंद्रसिंह (36) निवासी जानकीदासवाला, सूरतगढ़ और मुनाफ (35) निवासी हांसलिया, थाना गोलूवाला, जिला हनुमानगढ़ को तीन हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे जांच श्रीविजयनगर थाना प्रभारी विक्रम तिवारी को सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए यह दोनों युवक दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। पूछताछ में पता चला कि श्रीविजयनगर इलाके में 13 -बीजीडी निवासी महावीर बिश्नोई और चक 11-बीजीडी निवासी संदीप यादव से नशीली गोलियों लेकर रायसिंहनगर में किसी को सप्लाई करने के लिए आ रहे थे। इसके कुछ देर बाद महावीर बिश्नोई और संदीप यादव को भी श्रीविजयनगर मार्ग पर मोटरसाइकिल पर 8 हजार 250 नशीली गोलियां ले जाते पकड़ लिया गया। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में अलग से मामला दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि केसरीसिंहपुर पुलिस ने एक महिला को कल शाम 2500 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया। इससे पहले चक 19-एच के एक युवक और उसे बीकानेर जिले में श्रीकोलायत थाना क्षेत्र के गांव बज्जू खालसा से नशीली गोलियों की सप्लाई देने आए एक बाल अपचारी सहित तीन लोगों से आठ हजार 750 नशीली गोलियां बरामद हुई थीं।