लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हसनंगज क्षेत्र में सूखे मेवे बेच रहे दो कश्मीरी युवकों को पीटने के आरोप में पुलिस ने एक हिंदूवादी संगठन के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी बजरंग सोनकर के अलावा हिमांशु, अनिरुद्ध और अमर मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों कश्मीरी युवकों को डंडों से पीटने की यह घटना बुधवार को हुई थी। उन्हें कुछ स्थानीय लोगों ने दबंगों से बचाया था और पुलिस को सूचना दी थी। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाया था और यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वायरल हुए वीडियो में है कि जब कुछ लोगों ने कश्मीरी युवकों को पीटने की वजह पूछी तो आरोपियों ने कहा कि ये कश्मीरी हैं। उन्होंने दोनों पीड़ितों से उनके आधार कार्ड भी मांगे और उन्हें लगातार पीटते रहे। इससे पहले भी डालीगंज पुल क्षेत्र में सूखे मेवे बेचने वाले कश्मीरियों की पिटाई हो चुकी है।
गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश के बरेली जिले में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कश्मीरी हस्तकला प्रदर्शनी के दौरान पुलिस की मौजूदगी में स्थानीय दुकानदारों के अलावा फरीदपुर इलाके में कश्मीरियों के स्टॉल भी बंद कराए थे।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गत 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के काफिले पर पाक आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देश के कई अन्य हिस्सों में भी कश्मीरियों पर हमले हुए थे। इस गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को कश्मीरियों की सुरक्षा के साथ उनपर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।