सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर के रेलवे स्टेशन के पास सोमवार को मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर जाने से हडकंप मच गया।
रेलवे सूत्रों ने यहां बताया कि लखनऊ-वाराणसी रेल रूट पर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के पास प्लेटफार्म नंबर एक के पास सुबह मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में किसी प्रकार जनहानि की खबर नहीं है। रेल अधिकारी पटरियों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। मरम्मत कार्य में क़रीब दो घंटे का समय लगा। दो मालगाड़ियों को पखरौली स्टेशन पर रोका गया।
सूत्रों ने बताया कि सीमेंट लादकर फैजाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के चार वैगन स्थानीय रेलवे स्टेशन यार्ड में डीरेल हो गए। रेलवे सूत्रों ने दावा किया है कि इस हादसे के बाद किसी भी मेल तथा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन प्रभावित नहीं है।
फैजाबाद की एआरटी टीम तथा स्थानीय इंजीनियर्स उतरे चक्कों को पटरी पर लाने के काम में जुटी है। इसके साथ गैंग मैन पटरी को दुरुस्त कर रहे हैं। लूप लाइन से सिर्फ मालगाड़ियां ही चलाई जाती हैं। रेलवे ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।