बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के चांदीनगर क्षेत्र में खड़ी कार में पांच बच्चे खेलते समय बंद हो गए जिससे दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह रावत ने बताया कि चांदीनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिंगोली तगा में घर के बाहर खडी कार मे खेलते समय पांच बच्चे बन्द हो गए, जिनमें से चार बच्चो की दम घुटने से मृत्यु हो गई। एक बच्चे को सकुशल बचा लिया है, जिसकी हालत अभी गंभीर है।
उन्होंने बताया कि सिंगोली तगा गांव निवासी हैप्पी की जीप उसके ही घर में खडी थी, जिसमें पड़ोस के ही संदीप की 8 वर्षीय पुत्री नियती, 4 वर्षीय वन्दना, विकास का 4 वर्षीय पुत्र अक्षय, विकास का 7 वर्षीय पुत्र कृष्ण व प्रशांत का 8 वर्षीय पुत्र शिवान गाडी मे खेल रहे थे।
आशंका जताई जा रही हैं कि खेलते समय गाडी ऑटोमेटिक लॉक हो गई, जिसकी वजह से गाड़ी बहुत देर तक बंद रहने से चार बच्चों की दम घुटने से मृत्यु हो गई। एक बच्चे को बचा लिया गया है।