धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर जिले के मनिया थाना क्षेत्र में एक मकान ढहने से चार बच्चों की मौत हो गई।
थाना प्रभारी लाखन सिंह ने बताया कि प्रमोद निवासी कैलाश पुरा अपनी पत्नी सोनम (35) और पांच बच्चों के साथ मनियां कस्बे में किराए के मकान में रहता है, जो हलवाई का काम करता है। मंगलवार रात को वह कहीं काम पर गया। घर में उसकी पत्नी और बच्चे सो रहे थे।
रात करीब ढाई बजे पड़ोस में रहने वाले युवक ने मकान गिरने की सूचना दी तो लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबी महिला और बच्चों को बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया।
मलबे में दबने के कारण चार बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और बड़ी बेटी पूजा (आठ वर्ष) का इलाज चल रहा है। मलबे में दबकर चार बच्चे सायना (5), मोटी (3), फिजा (2) और गोविंद (4 माह) की मौत हो गई, जिनके शव मनियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।