अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर नवाचार के तहत अजमेर के निकटवर्ती तीर्थराज पुष्कर में पहली बार चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव मनाया जाएगा। यह चार से सात मार्च तक आयोजित होगा।
अजमेर में आज कलक्टर कक्ष में बैठक के बाद राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने मीडिया को बताया कि पुष्कर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत की मंशा और पहल पर अंतरराष्ट्रीय होली महोत्सव आयोजित होगा जिसकी प्रारंभिक तैयारियों की रुपरेखा आज तय की गई। साफ एवं स्वच्छ होली महोत्सव में गुलाब व गुलाल से होली खेली जाएगी। साथ ही सवा लाख दीपकों से सरोवर के घाटों पर दीपदान व महाआरती का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि पहले दिन चार मार्च को महाआरती एवं भजन संध्या, पांच मार्च को कैमल एवं हॉर्स शो, नगाड़ा वादन तथा बॉलीवुड कलाकारों द्वारा धार्मिक भजन संध्या होगी। छह मार्च को चंग, कच्ची घोड़ी नृत्य के अलावा भव्य दीपदान किया जाएगा तथा होलिका दहन होगा।
सात मार्च को गुलाब व गुलाल की भव्य होली खेली जाएगी जिसमें देशी विदेशी पर्यटक व स्थानीय नागरिक भाग ले सकेंगे। साथ ही एक सेलेब्रिटी नाइट का भी आयोजन होगा जिसमें बॉलीवुड कलाकार गायक अनुराधा पोढ़वाल व हरिहरन अपनी प्रस्तुति देंगे।
राठौड़ ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री की इच्छानुसार राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की तर्ज पर राज्य में राजस्थान सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। मार्च के अंतिम सप्ताह में प्रदेश स्तर, जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।