Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Four days in second case of dowry killing in Kishangarh - चार दिन के अन्तराल में दहेज हत्या का दूसरा मामला हुआ दर्ज - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar चार दिन के अन्तराल में दहेज हत्या का दूसरा मामला हुआ दर्ज

चार दिन के अन्तराल में दहेज हत्या का दूसरा मामला हुआ दर्ज

0
चार दिन के अन्तराल में दहेज हत्या का दूसरा मामला हुआ दर्ज
Four days in second case of dowry killing in Kishangarh
Four days in second case of dowry killing in Kishangarh
Four days in second case of dowry killing in Kishangarh

अलवरराजस्थान में अलवर जिले के किशनगढ़ बास थाने में चार दिन के अन्तराल में दहेज हत्या का दूसरा मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्राम नौगांव तहसील रामगढ़ जिला निवासी आशु खां मेव ने थानें में दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

मामले के अनुसार आशु खां की दो बेटियों आसमां का निकाह इस्ताक के साथ और अंजुम का निकाह सम्मी के साथ हुआ था । जिसमें आशु खां ने अपने क्षमता के अनुसार दहेज और घरेलु सामान दिया। लेकिन निकाह के बाद से ही अंजुम के पति सम्मी खां सहित ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान एवं रोज मारपीट करने लगे और दहेज में बड़ी मांग करने लगे।

हालांकि इस बीच मृतका के पिता आशु खां गांव के प्रमुख लोगों को लेकर अपनी बेटियों के ससुराल पहुंचा और समझाइश प्रयास किया लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने उसकी दोनो बेटियाें को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद से ही दोनों बेटियां पिता आसु खां के पास ही रह रही थी।

इसके बाद 28 अगस्त को मिर्जापुर से सम्मीखां के रिश्तेदार आशु खा के घर पहुंचे और ईद पर दोनो लड़कियों को भेजने की बात कही। इस पर आसुखां ने आरोपी सम्मी खां के चाचा सत्तार एवं ताऊ खालिद के साथ छोटी बेटी अंजुम को ससुराल भेज दिया जबकि दूसरी पुत्री आसमां की तबीयत खराब होने के कारण उसको नहीं भेजा। अंजुम को ससुराल पंहुचते ही ससुराल पक्ष के उसे फिर दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और एक फोर्ड ट्रेक्टर और 2 लाख 51 हजार रूपये नगद की मांग करने लगे।

इसके बाद कल दोपहर करीब 11 बजे उसकी पुत्री अंजुम का फोन आया कि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे। इसके एक घंटे बाद ही करीब 12 बजे मिर्जापुर गांव से ही किसी ने दोबारा फोन पर सूचना दी कि आपकी लड़की अंजुम मर गई है। अंजुम का पिता लड़की के ससुराल पहुंचा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव को मृतका के पीहर पक्ष को सौंप दिया तथा जांच प्रारंभ कर दी है।