मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत होने की घटना का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी, तीन बेटे और दो पुत्रवधू समेत छह आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
मौके से लगभग चार लाख रुपए कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब की 74 पेटी बरामद की हैं। घटना के संबंध में चौकी प्रभारी व बीट आरक्षी को निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक(देहात) विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात तहखाने में राजेंद्र सिंह और उसके दो बेटों हरकेश, प्रीतम तथा भाई रमेश समेत चार के शव बरामद हुए थे। इस मामले में मृतक के तीन बेटे दलबीर, ब्रह्मपाल व निर्मल के अलावा मृतक की पत्नी सुदेश, पुत्रवधू अंजली, सरिता उर्फ कुसुम को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन लोगों की मृत्यु का संबंध अवैध शराब बनाने या इस कारोबार से नहीं है। मृतक अवैध शराब की तस्करी में लिप्त थे, जो हरियाणा राज्य में रजिस्टर्ड है।
मंगलवार रात थाना डिलारी इलाके के राजपुर केसरिया गांव स्थित मकान मे अवैध रूप से बने गुप्त तहखाने में जाने पर जहरीली गैस के प्रभाव से गृह स्वामी राजेन्द्र सिंह, हरकेश व पीतम, रमेश चन्द्र की मृत्यु हो गई थी।
इसके बाद घर में बने अन्य तहखानों की तलाशी व खुदाई कराए जाने पर 74 पेटी (888 बोतल) राजस्थान निर्मित व अरूणाचल प्रदेश मार्का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसके सम्बन्ध में कल थाना डिलारी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को ही लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज तथा बीट सिपाही को निलंबित कर दिया था।