श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान घाटी में नशीले पदार्थ के चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन और भांग बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के लिटेरबल पम्पोर में जांच के लिए नाका लगाने के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति अब्दुल हमीद शेख को जांच के लिए रोका गया जो दूनार को रहने वाला है। जांच के दौरान पुलिस ने उसके पास से छह ग्राम हेराइन बरामद की।
पुलिस ने कानून की संबंधित धाराओं के तहत थाना पम्पोर में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है और इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने एक अन्य मामले में श्रीनगर के पुराने शहर के बाबा दम्ब में क्रालपोरा नुनवानी अनंतनाग निवासी अशिक हुसैन कुमार को जांच के लिए रोका। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 170 ग्राम भांग बरामद की। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर एम आर गंज थाने भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत एम आर गंज थाने में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने तीसरे मामले में ग्रिल्स रेस्टोरेंट निगीन के पास जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जिसकी पहचान तवहीद अहमद खान के रूप में हुई और वह श्रीनगर के धोबीघाट हजरतबल को रहने वाला है। पुलिस ने तलाशी के दौरान तवहीद के पास से पांच ग्राम हेराइन जब्त की। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और निगीन थाना ले जाया गया जहां उसे हिरासत में रखा गया है।
इसके अलावा एक अन्य मामले में पुलिस ने सीमांत जिले कुपवाड़ा के हंदवाडा में पुख्ता सूचना के बाद एस-बेंडैंड लैंगेटे पर जांच चौकी स्थापित की और गुलरूरा निवासी जाविद अहमद मलिक को रोका। पुलिस ने तलाशी के दौरान जाविद से चार किला भांग बरामद की । पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हंदवाड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।