Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर : चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 230 किलो गांजा बरामद - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर : चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 230 किलो गांजा बरामद

अलवर : चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 230 किलो गांजा बरामद

0
अलवर : चार अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, 230 किलो गांजा बरामद
Four interstate smugglers arrested in Alwar
Four interstate smugglers arrested in Alwar
Four interstate smugglers arrested in Alwar

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के चौपानकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज चार अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 230 किलो गांजा बरामद किया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि उड़ीसा से भिवाड़ी की ओर आ रहे मालवाहक ट्रक में मादक पदार्थों का जखीरा छिपाया गया है। इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के मेवात इलाके से भिवाड़ी आने वाले रास्ते पर नाकेबंदी कराई गई। नूंह घाटी की तरफ से शील खोहरी होते हुए अजमेरी गेट चौपानकी की ओर आ रहे 12 चक्का ट्रक त्रिपाल से ढंका हुआ नज़र आया। पुलिस ने चालक को हाथ देकर ट्रक रोका और ट्रक चालक याकूब खान से ट्रक में मौजूद सामान को लेकर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

उन्होंने बताया कि इस पर ट्रक की सघन तलाशी ली गयी तो चालक सीट के नीचे छिपाए गए पांच पैकेट एवं बिल्टी युक्त सामान के नीचे छिपाए गए 25 पैकेट्स में गांजे का जखीरा मिला। इस पर ट्रक में सवार ट्रक चालक याकूब खान, चरण सिंह रायसिख, दीपा सिंह रायसिख और नदीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि याकूब खान एवं उसके साथी मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं। वे हर महीने दो से तीन बार बिल्टी के सामान के साथ ड्राइवर केबिन में सीट के नीचे छिपाकर या परिवहन योग्य बिल्टी शुदा माल के बीच छिपाकर उड़ीसा से सस्ती कीमत पर गांजा लाते हैं और उसे राजस्थान हरियाणा सहित रास्ते में पड़ने वाले राज्यों में लोगों को अवैध रूप से महंगी कीमत पर बेच देते हैं। इस बार ये युवक ट्रक में लादकर उड़ीसा से फरीदाबाद के एक व्यवसाई का माल लेकर आए थे। इसी माल के साथ करीब 25 लाख कीमत का गांजा भी छिपाकर ला रहे थे कि चौपानकी थाना पुलिस ने ट्रक की तलाशी लेकर माल सहित ट्रक को बरामद कर लिया।