जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर जिले के फलौदी जेल से फरार सोलह कैदियों के मामले में जेल के मुख्य प्रहरी सहित चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर जेल के मुख्य प्रहरी नबीबक्स, प्रहरी सुनील कुमार, मदनपाल सिंह एवं मधु देवी को निलंबित किया गया है।
मामले की प्राथमिक जांच उपमहानिरीक्षक कारागार रेंज जोधपुर सुरेन्द्र सिंह शेखावत को सौंपी गई थी और वह सोमवार देर रात फलौदी पहुंच कर जांच शुरू कर दी थी। गौरतलब है कि सोमवार रात फलौदी जेल से एक साथ सोलह कैदी भाग गए थे।
उल्लेखनीय है कि गत दो अप्रैल को जोधपुर से भेजी गई विशेष टीम ने फलौदी जेल में मोबाइल फोन एवं अन्य निषिद्ध वस्तुएं बरामद के मामले में तीन अप्रैल को उप कारापाल सत्येन्द्र को निलंबित कर दिया गया था। इसकी जगह नवनियुक्त उपकारापाल हड़वत सिंह ने काम संभाल लिया है।