इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम ब्लूचिस्तान प्रांत के नसीराबाद जिले में रविवार काे पटरियों पर छिपा कर रखे गए विस्फोटक की चपेट में आने से वहां से गुजर रही रेलगाड़ी के कम 4 यात्रियों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।
जिला पुलिस अधिकारी इरफान बशीर ने मीडिया को बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने रेल पटरियों पर शक्तिशाली विस्फोटक लगा रखा था और जब जफर एक्सप्रेस डेरा मुराद जमाली क्षेत्र के रब्बी से गुजरी तो इसमें हुए विस्फोट से तीन यात्रियों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शवों को हटाया तथा घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
इस बम धमाके के कारण पटरियों का एक हिस्सा नष्ट हो गया और पांच डिब्बे पटरियों से उतर गए। यह रेलगाड़ी रावलपिंडी से ब्लूचिस्तान की राजधानी क्वेटा जा रही थी। अभी तक किसी भी संगठन ने इस धमाकेे की जिम्मेदारी नहीं ली है।