Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Four killed after pick-up van hits two motorcycles in Gaya-गया में पिकअप वैन और मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार की मौत - Sabguru News
होम Bihar गया में पिकअप वैन और मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार की मौत

गया में पिकअप वैन और मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार की मौत

0
गया में पिकअप वैन और मोटरसाइकिलों की टक्कर में चार की मौत
Four killed after pick-up van hits two motorcycles in Gaya
Four killed after pick-up van hits two motorcycles in Gaya
Four killed after pick-up van hits two motorcycles in Gaya

गया। बिहार में गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में रविवार शाम पिकअप वैन और दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई टक्कर में पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गया-पंचानपुर मुख्य मार्ग पर जमुने गांव के निकट गया की तरफ से जा रहे एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने दो मोटरसाइकिलों में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पति पत्नी और पिता-पुत्र शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि अनियंत्रित पिकअप वैन ने पहले जमुने गांव के निकट एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 55 वर्षीय किशोरी यादव एवं उनके 22 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा भट्ट बिगहा मोहल्ला के रहने वाले थे।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद भाग रहे पिकअप वैन ने कुछ दूर आगे जाकर एक और मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 36 वर्षीय देवनंदन यादव एवं 28 वर्षीय उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

घायलों को तत्काल इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों पेशे से सरकारी शिक्षक थे और जिले के टिकारी बाजार से गया की तरफ लौट रहे थे।

पति-पत्नी किसी काम से टिकारी बाजार गए हुए थे और काम समाप्त कर जब वे लोग लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई और इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग इक्ट्ठा हो गए और गया-पंचानपुर मार्ग को जाम कर दिया। पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाइश कर मार्ग खुलवाया।