जींद। हरियाणा के जींद में रामराये तथा ईक्कस गांव के बीच सोमवार दोपहर बाद तेजरफ्तार निजी परिवहन समिति की एक बस ने दो कारों, बाइक तथा खच्चर रेहड़ी को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि बस जींद से हांसी की तरफ जा रही थी। बस ने पहले आगे चल रही सैंट्रो कार को टक्कर मारी। कार जाकर आगे चल रही खच्चर रेहड़ी से जा टकराई। इसके बाद बस ने सामने से आ रही एक आल्टो गाड़ी को रौंदते हुए सामने से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को रौंद डाला। बाइक सवार विक्रम (52), उसकी पत्नी निर्मला (50), बेटी सविता (19) और आल्टो गाड़ी में सवार सौदान (37) की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं। बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना में बस में सवार लोगों को हालांकि किसी को चोट नहीं आई।
दुर्घटना के बाद एसडीएम वीरेंद्र सहरावत प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे शव तथा बस के नीचे फंसे शवों को निकाला गया।
सहरावत ने बताया कि मृतकों के शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने आरोप लगाया कि रोडवेज बस से आगे निकलकर बस स्टैंड पर पहले पहुंचने की हड़बड़ी और ज्यादा सवारियां बैठाने के लालच में निजी बस के चालक ने स्पीड का भी ध्यान नहीं रखा तथा रोडवेज की बस को ओवरटेक करने के चक्कर में ही वाहन का संतुलन बिगड़ा और यह भीषण दुर्घटना हुई।