देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में शनिवार को एक अनियंत्रित कार गहरी खाई में गिर गई जिसमें चार लोगों की मौत हाे गई। मृतकों कार में सवार एक पति-पत्नी, मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी कार सवार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के निवासी हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को थाना मसूरी के अंतर्गत, कैंपटी मार्ग पर होटल वाइल्ड फ्लाॅवर हाउस के पास कार संख्या यूपी-21बीएस-1021 अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार में कुल 09 लोग सवार थे। दुर्घटना में मोहम्मद रिहान पुत्र मोहम्मद मुशर्रफ (35), आयशा पत्नी मोहम्मद रेहान निवासी (20), आसमीन (30) और कुमारी इलमा (04) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में कार चालक अरशद (35), अर्श (10), अलीजा (03), अनस पुत्र रिहान निवासी ग्राम हाथीपुर जिला मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष और असद पुत्र रिहान निवासी उपरोक्त उम्र 10 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हैं। जिन्हें पुलिस और अन्य राहत दलों ने एम्बुलेंस के द्वारा बचाव करके मसूरी के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां से सभी को देहरादून स्थित मैक्स अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा आसपास के लोगो से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि गाड़ी की गति ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर तोड़कर गहरी खाई में जा गिरी।