मोनरोविया। लाइबेरिया के बोंग काउंटी में भूस्खलन से चार लोगों की मौत हाे गई और कई लोग अब भी कीचड़ और मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
काउंटी पुलिस कमांडर फ्रेडरिक निप्पी ने सोमवार देर रात बताया कि भूस्खलन के कारण बोंग काउंटी में एक सोने की खदान ढह गई जिसमें कई लोग दब गए। बचावकर्मियों ने कीचड़ एवं मलबे के नीचे से चार लोगों के शव बरामद किए हैं।
माना जा रहा है कि अभी भी कई लोग कीचड़ में फंसे हुए हैं। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण सोने की खदान ढह गई और गांव में भारी तबाही हुई है।
निप्पी ने बताया कि मरने वालों की संख्या में वृद्धि हो सकती है क्योंकि कीचड़ में फंसे लोगों की संख्या का पता लगाने के लिए बचाव अभियान अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा।