तिरुनेलवेली। तमिलनाडु में तिरुनेलवेली जिले के अम्बासमुद्रम शहर के समीप सिवंतिपुरम गांव में गुरुवार को एक दंपती ने घर में दो नाबालिग बच्चाें को कथित रूप से जहर देने के बाद स्वयं जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान महेन्द्रन (38), रेवती (30) और कतिरवेल (सात) और अष्मिता (तीन) के रूप में हुई है।
पड़ोसियों ने गुरुवार सुबह परिवार के सदस्यों को घर पर अचेत अवस्था में पाया और उनके मुंह से झाग निकल रहे थे। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
अम्बासमुद्रम के पुलिस उपाधीक्षक एम जाहिर हुसैन के साथ अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार के सदस्यों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
प्राथमिक जांच में पता चला कि महेन्द्रन तिरुप्पुर स्थित एक कपड़े के कारखाने में मजदूरी करता था और वह पीलिया से ग्रसित था। वह आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए परिवार के साथ कुछ दिन पहले सिवंतिपुरम आया था।
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस रिश्तेदारों और पड़ोसियों से पूछताछ कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।