लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लुलू मॉल में नमाज पढ़ने से जुड़े विवाद के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को दो भाईयों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में स्थित लुलू मॉल में बिना अनुमति लिए नमाज पढ़ते कुछ लोगों का एक वीडियो 12 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तेन हुसैन ने 14 जुलाई की रात को पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई थी।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर इस मामले में चार लोगों काे गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नौमान के रूप में की गई है। चारों लखनऊ के अबरार नगर के निवासी हैं। लोकमान ओर नौमान भाई हैं।
गौरतलब है कि योगी ने इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए प्रशासन को प्रदेश का सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब करने के लिये इस मामले में अनावश्यक विवाद पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है।