योकोहामा। जापान के पूर्व में प्रशांत महासागर में रविवार को दो मालवाहक जहाजों के बीच टक्कर के बाद चालक दल के चार सदस्य लापता हो गए।
जापान तटरक्षक दल के अधिकारी ने कहा कि इस दुर्घटना के बाद एहिम प्रान्त के इमाबरी स्थित सेंशो मारू जहाज डूब गया और उसके चालक दल के पांच सदस्यों में से चार लापता हैं।
रिपोर्ट के अनुसार चिबा प्रान्त में इनुबोसाकी से लगभग 12 किलोमीटर दूर लगभग 0210 बजे दोनों जहाजों- 499 टन के सुमिहो मारू और 499 टन के जहाज सेन्शो मारू, के बीच टक्कर हुई। घटना के बाद हिरोशिमा के कुरे स्थित जहाज सुमिहो मारू ने सहायता के लिए मदद मांगी।
तटरक्षक अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय इलाके में गहरे धुंध के कारण दृश्यता काफी खराब थी। चालक दल के चारों सदस्य सुरक्षित बताए जाते हैं लेकिन दुर्घटना से हुए नुकसान के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है।