Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा

अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा

0
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का फर्जी ट्विटर अकाउंट बना कर उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाला संदेश प्रसारित करने के मामले में उनके गृहराज्य गुजरात के अहमदाबाद की साइबर पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि दो लोगों को भावनगर और दो काे अहमदाबाद से हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उनकी पहचान अहमदाबाद निवासी सरफराज मेमन और फिरोज खान पठान तथा भावनगर निवासी शिराज हुसैन वीरणी और सज्जाद अली नायानी के रूप में की गई है।

इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419, सूचना प्रौद्योगिकी कानून की धारा 66 सी और 66 डी तथा आपदा प्रबंधन कानून की धारा 54 क तहत मामला दर्ज किया गया है।

शाह के असली ट्विटर हैंडल से मिलते जुलते इस फर्जी हैंडल के जरिये उनके हवाले से उनको गले के पिछले भाग में हड्डी का कैंसर होने संबंधी फर्जी संदेश को प्रसारित किया गया था।

इसमें कहा गया था कि वह सभी धर्मो के लोगों और विशेष रूप से रमजान के पवित्र माह में मुस्लिम भाइयों से उनके बेहतर स्वास्थ्य की दुआ करने को कहते हैं।

यह भी पढें
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्वाचन क्षेत्र केकडी में कोरोना पाॅजिटिव ने दी दस्तक
राजस्थान में 76 नए केस, कोरोना संक्रमितों की संख्या 3655 पहुंची
टोंक MP सुखबीर सिंह और MLA कन्हैय्या लाल सहित 16 के खिलाफ केस दर्ज
अजमेर : कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की JLN अस्पताल में डिलेवरी
मुख्यमंत्री गहलोत के क्षेत्र में भी असफल, सरकार करे आत्मविश्लेषण : शेखावत
निम्बाहेड़ा में संक्रमित की संख्या बढकर 134, केंद्रीय दल ने किया दौरा
अमित शाह के स्वास्थ्य संबंधी फर्जी ट्विटर संदेश, सायबर पुलिस ने 4 को पकडा
केकडी में मनिहारी की दुकान में भीषण आग से लाखों का नुकसान
सिरोही : व्यापारी नेताओं की घोषणा, बाजार बन्दी के फरमान से लोग परेशान
गैंगरेप आरोपियों की मेडिकल जांच कराने पहुंची पुलिस की डाक्टरों से भिडंत
लगातार तीसरे दिन सामने आया पॉजिटिव केस, सिरोही में तीसरा केस डिटेक्ट
राजस्थान : पाकिस्तान की सीमा से टिड्डीयों का हमला तेज
रेलवे ट्रैक पर नहीं सोने के कारण बच गई चार श्रमिकों की जान