![गुजरात में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चार मामलों की पुष्टि गुजरात में कोरोना वायरस के नए प्रकार के चार मामलों की पुष्टि](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2021/01/2.84-lakhs-in-Maharashtra.jpg)
![Four new cases of coronavirus confirmed in Gujarat](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2021/01/2.84-lakhs-in-Maharashtra.jpg)
अहमदाबाद। यूनाइटेड किंगडम से हाल में गुजरात लौटे चार लोगों में कोरोना वाइरस के नए और अधिक तेज़ी से संक्रमित होने वाले विषाणु की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चारों को यहां अहमदाबाद महानगरपालिका संचालित एसवीपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी जांच रिपोर्ट अब एनआइवी पुणे से आ गयी है और यह पॉज़िटिव है।
अभी भी यूके से लौटे 15 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाक़ी है।