श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में आईपीएल क्रिकेट लीग पर सट्टा लगाने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार शुक्रवार रात आईपीएल क्रिकेट लीग के चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के लिए सट्टा लगा रहे इन लोगों को जिला पुलिस विशेष दल (डीएसटी) प्रभारी सुरेंद्र पूनिया की अगुवाई में जवाहरनगर और कोतवाली थाना क्षेत्रों में दो ठिकानों पर छापे मारकर गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लाखों के क्रिकेट सट्टे का हिसाब किताब बरामद हुआ है। एक आरोपी नशा मुक्ति केंद्र के कार्यालय में चार मोबाइल फोन पर क्रिकेट सट्टा लगाते पकड़ा गया।
दुष्यंत ने बताया कि जवाहरनगर थाना क्षेत्र में एसएसबी रोड पर शिव कॉलोनी की गली नंबर 2 में एक किराए के मकान में रहने वाले मोहित गुप्ता(38) निवासी गली नंबर एक शिव कॉलोनी, सुनील (24) और सोनू सिंधी (30) निवासी वार्ड नंबर 52 को बीएसएनएल कार्यालय के पास हनुमानगढ़ जंक्शन को क्रिकेट सट्टा लगाते पकड़ा गया। इनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन, एक लैपटॉप की-बोर्ड, एक सेटअप बॉक्स जिओ कंपनी रिमोट सहित, एक सेटअप बॉक्स आरएम रिमोट, एलईडी, हिसाब का एक रजिस्टर और सात चार्जर बरामद किए गए हैं। इनके पास से 7200 रुपए बरामद किए गए हैं।
इसी तरह कोतवाली क्षेत्र में सेतिया कॉलोनी पुलिस चौकी के अधीन भांभू कॉलोनी के समीप नई दिशा मुक्ति केंद्र के कार्यालय में देर रात बारह बजे अरुण कुक्कड़ (42) निवासी विकासनगर, चहल चौक को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि अरुण से चार मोबाइल फोन बरामद हुए।
इनमें एक पर मैच चल रहा था। दूसरे पर सट्टे के भाव बोले जा रहे थे। दो मोबाइल फोन पर सट्टा लगाने वालों की कॉल आ रही थी। अरुण कुक्कड़ सट्टा एक रजिस्टर में दर्ज कर रहा था। रजिस्टर में लगभग एक लाख का हिसाब किताब मिला है। अरुण कुक्कड़ इस नशा मुक्ति केंद्र का पुराना कर्मचारी बताया गया है।