Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विदिशा : दो कारों की टक्कर के बाद लगी आग, चार जिंदा जले
होम Madhya Pradesh Bhopal विदिशा : दो कारों की टक्कर के बाद लगी आग, चार जिंदा जले

विदिशा : दो कारों की टक्कर के बाद लगी आग, चार जिंदा जले

0
विदिशा : दो कारों की टक्कर के बाद लगी आग, चार जिंदा जले
Four people burnt to death as two cars catches fire after collision in Vidisha
Four people burnt to death as two cars catches fire after collision in Vidisha

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में दो कारों की भिंडत के बाद उसमें आग लगाने से चार लोग जिंदा जल गए। यह हादसा विदिशा-सागर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 86 पर हुआ।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यहां से करीब 54 किलोमीटर दूर विदिशा-सागर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 86 पर कस्बा बागरोद के पास बीती रात हुई इस घटना में एक युवक सहित चार लोग जिंदा जल गए।

घटना के बाद ग्रामीणों ने एक कार में सवार एक महिला सहित चार लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया, लेकिन दूसरी कार में सवार लोगों की तब तक जलकर मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही त्योंदा पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे के बाद पहुंची दमकल की मदद से कारों में लगी आग बुझाई जा सकी।

इस हादसे में बैरसिया निवासी प्रवीण प्रजापति (30), मायाबाई (50), मोहनगिरि निवासी लक्ष्मीबाई (55), भोपाल स्थित घोड़ा नक्कास निवासी मुन्नीबाई (58) की मौत हो गई।

वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद सिंह चौहान ने बताया कि दूसरे कार में सवार जेनिफर, प्रभाष खरे और एक अन्य महिला और एक बच्चे के घायल होने की जानकारी मिली है, घायलों का इलाज राहतगढ़ अस्पताल में जारी है।