हाथरस । उत्तर पद्रेश के हाथरस में गुरूवार को कोट- पटना एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हाथरस जंक्शन के पास चार लोग पटरी पार कर रहे थे। इस बीच कोटा पटना एक्सप्रेस टेन आ गयी। ट्रेन की चपेट में आकर चारोें की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक एक ही परिवार के है।
उन्होने बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ। मृतकों में हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र स्थित गांव रामपुर निवासी शिव कुमार उर्फ चेता (35) उसकी पत्नी अर्चना(32), भतीजी शगुन (05) तथा बेटा रिषभ (08)शामिल है। एक मृतक की पहचान नही हो पायी है। कोहरा अधिक होने के कारण ट्रेन आने का उन्हें आभास नही हो पाया।