Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Four people including three school children died when a bus fell into a ditch in Shimla,-शिमला में बस खाई में गिरी, चालक समेत 4 की मौत - Sabguru News
होम India City News शिमला में बस खाई में गिरी, चालक समेत 4 की मौत

शिमला में बस खाई में गिरी, चालक समेत 4 की मौत

0
शिमला में बस खाई में गिरी, चालक समेत 4 की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश में यहां खलीनी के निकट मीप झंझीड़ी में राज्य पथ परिवहन निगम की एक मिनी के आज सुबह लगभग 300 फुट गहरी खाई में गिरने से इसमें सवार 4 लोगों की मौत हो गई तथा अन्य घायल हैं।

हादसा सुबह करीब 7.45 बजे हुआ जब यह एक स्टॉप पर स्कूली बच्चों को लेने के बाद थोड़ी दूर पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई। इस घटना में बस चालक और 3 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। ये स्कूली बच्चे स्थानीय प्राईवेट चैल्सी स्कूल के बताए गए है।

शिमला जिला प्रशासन और स्थानीय लोग ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ की हालत गम्भीर बताई जाती है। बस में चालक और महिला समेत 12 लोग सवार थे। इनमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे।

हादसे पीछे सड़क किनारे बेतरतीब रूप से पार्क किए गए वाहन बताए जा रहे हैं जिनके कारण सड़क पर वाहनों के लिए चलने की जगह कम हो जाती है। घटना से क्रुद्ध लोगों ने सड़क किनारे खड़े ऐसे वाहनों में तोड़फोड़ की। लोगों का कहना है कि प्रशासन से वाहनों की इस तरह की पार्किंग को लेकर पहले भी शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कुल्लू जिले के बंजार में भी हाल ही में एक प्राईवेट बस के खाई में गिरने से 45 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें भी अधिकतर स्कूल और कॉलेज के छात्र थे जो पढ़ाई के बाद शाम के समय अपने घरों की ओर लौट रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए तथा राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया तथा घटना से क्रुद्ध लोगों को समझाबुझा कर शांत किया। स्थानीय विधायक एवं राज्य के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें स्थानीय लोगों के रोष का सामना करना पड़ा।

लोगों को कहना था कि सड़क किनारे वाहनाें के पार्क होने से वाहनों के निकलने का रास्ता संकरा हो जाता है लेकिन प्रशासन ने बार बार यह बात उसके ध्यानार्थ लेने के बावजूद इस समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं किया।

उधर, राज्य के चम्बा जिले में जोत मार्ग पर मटूपी के निकट भी निगम की एक बस में खाई में गिरने की सूचना मिली है। यह हादसा उस समय हुआ जब बस के चालक और परिचालक सड़क किनारे बस खड़ी कर चाय पीने के लिये रूके थे।

बताया जाता है कि बस में कोई सवारी नहीं थी। राज्य के ऊना जिले में माता चिंतपुर्णी धाम के निकट भरवाई में भी एक निजी टूरिस्ट कम्पनी की बस अनियंत्रित होकर खाई में लुढ़क गई लेकिन यह पहाड़ी पर पेड़ों में अटक गई। इस बस में भी कोई सवारी नहीं थी। बस चालक को सुरक्षित बचा लिया गया।