काबुल | अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दश्त-ए-बरची क्षेत्र के एक मतदाता नामांकन केंद्र पर आज एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम चार लोगों की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान राहिमी ने बताया कि धमाका किसी आत्मघाती हमले का परिणाम है जिससे लोगों की मौत हुई है। इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। जन स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल से लौट रही एम्बुलेंस चार शवों और 15 घायल लोगों को लेकर आयी हैं लेकिन हमले में मारे गये लोगों की आधिकारिक सूचना नहीं मिल पायी है।
अफगानिस्तान में लंबे समय लंबित संसदीय चुनावों के लिए मतदाता नामांकन केंद्र स्थापित किये गये थे। इन मतदाता नामांकन केंद्रों को निशाना बनाये जाने का खतरा मंडरा रहा था।काबुल के दश्त-ए-बरची में हजारा अल्पसंख्यकों रहते हैं। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) बार-बार यहां हमलों को अंजाम देता रहा है।