अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में दीपावली की रात प्रेम प्रसंग के चलते दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोगों की हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के चांदपुर थाने के बोखड़ीया गांव में लड़के एवं लड़की के प्रेम प्रसंग के चलते कल शाम दो पक्षों में विवाद हो गया, जिससे दोनों पक्षों के 4 लोगों की हत्या हुई है। इस हत्याकांड में परंपरागत हथियारों लाठी-फालिए से हमले किए गए।
सूचना मिलते ही एसपी रात में टीम के साथ बोकडिया पहुंचे, तनाव काे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि लड़का-लड़की के भागने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए।
पुलिस ने लड़के पक्ष की ओर से माधो की भाभी शारदा बाई ने लड़की पक्ष के राधू, नानबु, हबू, भिकला के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वही इस मामले में हमले में माधो के 2 चचेरे भाई 25 साल के स्माल और 22 साल के सुखदेव पुत्र भुदर सिंह निंगवाल की मौत हुई है।
पुलिस के मुताबिक गांव के ही गुजला का बेटा माधो करीब डेढ़ साल पहले राधू की बेटी लीला को लेकर चला गया था। दोनों के नाबालिग होने के कारण परिवार वालों ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी, जिसके बाद गुरुवार शाम इस मामले को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया।
मामले को सुलझाने के लिए दिवाली की शाम को पंचायत बुलाई गई। इसी दौरान दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर हमला बोल दिया, जिसमे चार लोगों की हत्या हो गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।