बारां। राजस्थान में बारां जिले के अटरु थाना क्षेत्र में आज नदी किनारे अवैध रूप से बजरी खनन करने के दौरान अचानक बजरी ढहने से दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किशनपुरा पिकअप वियर के पास पार्वती नदी के किनारे सहरिया जाति के लोग अवैध रूप से बजरी का खनन कर रहे थे कि दोपहर करीब एक बजे अचानक मिट्टी ढह गई। इससे सात लोग दब गए। इत्तिला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से बजरी हटवाकर उन्हें निकलवाया।
पुलिस ने बताया कि इस दौरान दम घुटने से रवि (20), बच्चन (28), फूलाबाई (45) और सीमा (17) की मौत हो गई। इनमें दो की मौके पर ही और दो की अस्पताल ले जाते समय मौत हुई, जबकि प्रिया (16) बादल (16) और सौरव (15) घायल हो गए। उन्हें अटरू के अस्पताल में ले जाया गया जहां से बारां भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।