अलवर। देश में दुपहिया वाहन निर्माता अग्रणी होड़ा कंपनी ने अलवर स्थित प्लांट सहित देश में टू-व्हीलर के चार प्लांट में एक से 15 मई तक प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है। कम्पनी ने इसकी घोषणा कर दी है।
कंपनी के इस फैसले का असर अलवर के अलावा हरियाणा के मानेसर, कर्नाटक एवं गुजरात में बड़े प्लांट पर पड़ा है। इन सभी यूनिट्स में केवल जरूरी कार्य के लिए आवश्यक स्टाफ ही पहुंचेंगे। इस बंद के कारण अकेले अलवर के टपूकड़ा प्लांट में ही करीब 70 हजार बाइक का प्रोडक्शन इन 15 दिनों में प्रभावित होगा। यहां एक महीने में करीब डेढ़ लाख बाइक का प्रोडक्शन होता है।
कंपनी ने 15 दिनों के लिए सभी कर्मचारियों को उनके काम बता दिए हैं। प्रोडक्शन से जुड़े कर्मचारी घर पर ही रहेंगे। अकेले अलवर में होंडा के टू-व्हीलर प्लांट में करीब 6 हजार से अधिक लोग काम करते हैं। फिलहाल इन सभी को अपना-अपना काम बताया जा रहा है कि वे इन 15 दिन में क्या काम करेंगे।