श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए जबकि एक जवान शहीद हो गया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय राइफल, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने मंगलवार सुबह शोपियां के नदीगाम में संयुक्त रूप से तलाश अभियान शुरु किया।
जब सुरक्षा बल गांव के एक खास हिस्से की ओर बढ़ रहे थे तभी पहले से छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी। सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद मुठभेड़ शुरु हो गई।
इस मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए तथा एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ फिलहाल जारी है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मुठभेड़ में चार आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।