बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार श्रमिकों की आज मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के करणी औद्योगिक क्षेत्र में दोपहर को श्रमिक सफाई के लिए टैंक में उतरे थे। पहले एक मजदूर टैंक में उतरा और उसके बाद एक एक करके तीन श्रमिक और उतरे। टैंक में ज़हरीली गैस के कारण चारों बेहोश हो गए और दम घुटने से चारों की मृत्यु हो गई। मृतक श्रमिकों की पहचान बीकानेर निवासी लालचंद, कालूराम एवं चोरुलाल तथा बिहार के रहने वाले कृष्णा के रूप में की गई है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि इस घटना में चार श्रमिकों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने भी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना में श्रमिकों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। डा पूनियां ने मृतक श्रमिकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की और कहा कि सुरक्षा मानक सुनिश्चित हों, जिससे भविष्य में कोई हादसा ना हो। डा पूनियां ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं जताई और ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की।