मलोट(मुक्तसर)। पंजाब में फाजिल्का-मलोट रोड पर इस्लाम वाला गांव के निकट शुक्रवार रात गंग नहर में गिरी कार को आज क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया जिसमें से चार युवकों के शव बरामद हुए हैं।
अरनवाना थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया मृतकों शिनाख्त मिडा गांव निवासी गुरप्रीत सिंह, जसा, गुरलाल और प्रताप सिंह के रूप में की गई है। ये चारों ही मध्य प्रदेश में कम्बाइन के काम हेतु गए थे और शुक्रवार रात्रि लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे फाजिल्का से अरनीवाला की ओर बढ़े तो रास्ते में इसलाम वाला गांव के निकट गंग कैनाल इनकी कार गिर गई और चारों इसके साथ ही डूब गए।
सिंह बताया कि गत शनिवार सुबह गुरप्रीत सिंह के पिता ने थाने में युवकों के घर न पहुंचने की शिकायत दी जिस पर पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी। गंग नहर में कार के गिरने की आशंका के चलते गोताखोराें की मदद ली गई तथा इसमें कार का पता लगा लिया गया। क्रेन से कार को बाहर निकाला गया तथा इसमें से ही चारों युवकों के शव बरामद किए गए।