पणजी। गोवा के मडगांव ईएसआई अस्पताल में बुधवार काे कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत के साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई।
सूत्रों के अनुसार राजधानी के पास तलेगांव का रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग को पिछले चार दिन से सांस लेने में समस्या और बुखार के कारण ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी आज सुबह मौत हो गई।
इस बीच राज्य में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक कोराना संक्रमित पाए गए हैं। विधायक के कार्यालय के अनुसार विधायक और उनके सहयोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए आवश्यक उपाय किए गए हैं।
उनके कार्यालय से जारी एक बयान में सभी से अनुरोध किया गया है कि कृपया अपना ध्यान रखें और विधायक के शीध्र स्वस्थ हाेने की कामना करें। राज्य में यह पहला मामला है कि किसी विधायक का परीक्षण पॉजिटिव आया है।
पिछले सप्ताह भाजपा के एक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे और उन्हें कोविड सुविधा केन्द्र में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री गुर्दे संबंधी बीमारी से भी पीड़ित हैं।