अजमेर। अजमेर जिले के तीर्थराज पुष्कर में आज एक युवक ने विदेशी नागरिक पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया।
पुष्कर थाना प्रभारी हेमेंद्र शर्मा ने बताया कि पुष्कर परिक्रमा मार्ग स्थित एक होटल में दो दिन पूर्व आकर ठहरे फ्रांस नागरिक रोबिन मार्शल वैल्वो पर होटल में ही तड़के पांच बजे हमला करने की सूचना मिली। विदेशी नागरिक ने भी जवाब में हमलावर पर प्रहार किया लेकिन अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मय जाप्ता तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घायल विदेशी को जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया जिसे दोपहर बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा हमलावर की तलाश में जगह जगह दबिश दी जा रही है।