Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर : नोट का दोगुना करने का झांसा देकर महिलाओं से 8 लाख रुपए ठगी - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर : नोट का दोगुना करने का झांसा देकर महिलाओं से 8 लाख रुपए ठगी

अलवर : नोट का दोगुना करने का झांसा देकर महिलाओं से 8 लाख रुपए ठगी

0
अलवर : नोट का दोगुना करने का झांसा देकर महिलाओं से 8 लाख रुपए ठगी

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के तिजारा क्षेत्र के रायपुर गांव में नोट का दोगुना करने का झांसा देकर महिलाओं से 8 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है।

पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़ित महेंद्र सिंह ने बताया कि रायपुर में 4 माह पूर्व बासा जिला फरीदाबाद हरियाणा में प्रार्थी की पत्नी सीमा कौर, भाभी जंगीरो कौर पत्नी रणजीत सिंह की पैतृक जमीन थी, जिस जमीन बेचान के 30 लाख रूपए हमारे पास आए थे, हमारे परिचित हरपाल सिंह उर्फ सन्द निवासी पाटा बाना नौगांवा जिला बलवर हमारे घर ग्राम आया और कहा कि मुझे दस लाख रूपए उधार चाहिए, जिस पर प्रार्थी ने कहा कि हम तो पंजाब में जमीन खरीद रहे हैं और हमारे पास पैसे नहीं है।

आरोपी हरपाल सिंह ने लालच दिया कि तुम दस लाख रूपए मुझे उधार दे दो, तुम्हे दोगुने रुपए दे दूंगा। पीड़ित की भाभी एवं पानी ने इन लोगों की बातों पर विश्वास कर लिया और इन लोगों को आठ लाख रुपए, जिनमें 500-500 रुपए के नोटों की 16 गडिड्यां दे दी।

आरोपियों ने तांत्रिक विद्या का ढोंग करते हुए उसके बाद एक काले कपड़े में पोटली बांध दी और कहा कि इस पोटली को दस दिन बाद खोलना और इस बारे में 10 दिन तक अपने पतियों या किसी भी घर के सदस्य या बाहर के परिचितों को कोई जानकारी मत देना वरना जिन्दाब तुम्हारे किसी भी पति की जान ले सकते हैं। किसी से नहीं कहा तो ये पैसे डबल हो जाएंगे और उसके बाद ये लोग हमारे से चले गए।

रिपोर्ट में कहा कि उसके बाद प्रार्थी ने पंजाब जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए पैसे देने बाबत अपनी भाभी एवं पत्नी से कहा कि पैसे लाकर आओ तो प्रार्थी की भाभी एवं पत्नी ने उक्त मुलजिमान के द्वारा की गई घटना के बारे में बताया और कहा कि तुम पोटली में से पैसे ले लो, उसके बाद प्रार्थी ने जाकर पोटली को खोला तो 2000-2000 रुपए उसमें नकली नोटों की 8 गडियां रखी हुई थी, यानि सोलह लाख रूपए रखे हुए थे।

पीड़ित ने कहा कि हमने वो पैसे चैक किए तो वो पैसे नकली थे, डबल करने का झांसा देकर प्रार्थी की पत्नी एवं भाभी को बहला फुसलाकर अपने आपको बेजा फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से एवं प्रार्थी को नुकसान कारित करने के उद्देश्य से आपराधिक षडयंत्र रचते हुए छलकंपटपूर्वक बेईमानी करते हुए असल आठ लाख रुपए विश्वास में लेकर हडप कर लिए और नकली सोलह लाख रूपए के नोट दे गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।