अजमेर। लायन्स क्लब अजमेर वेस्ट की ओर से रविवार को इंडोर स्टेडियम में निशुल्क कैंसर जांच शिविर आयोजित किया गया। बडी संख्या में रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया।
प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेंद्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम आइए, दरवाज़ा खटखटाएं के तहत कैंसर जागरूकता के लिए जांच शिविर लगाया गया साथ ही कैंसर के प्रति आमजन में फैली भ्रांतियों को दूर करने तथा इस जानलेवा बीमारी के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालने के लिए सेमिनार भी आयोजित की गई।
कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शर्मा ने कैंसर से बचाव के लिए दिनचर्या और बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में अवगत कराया। जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने कहा कि कैंसर अब असाध्य रोग नहीं रहा। तकनीकी युग में कैंसर के उपचार के तरीके तथा इससे संबंधित जानकारियां सहज ही मिल जाती है।
क्लब अध्यक्ष लायन वीरेंद्र पाठक ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैंसर से सम्बंधित मेमोग्राफी व अन्य जांचे जयपुर के अनुभवी एवं वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की गई। कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रशांत शर्मा ने कैंसर के प्रति गलत आम धारणा, रोग के बचाव व उपाय के बारे में विस्तार से समझाया।
शिविर में जयपुर के महावीर कैंसर हॉस्पिटल के डॉ श्रुति भार्गव, डॉ नितेश भास्कर, सिदार्थ बर्मा, गौरव शर्मा तथा उनकी टीम का सहयोग रहा। क्लब कोषाध्यक्ष लायन अमितप्रभा शुक्ला के अनुसार महावीर कैंसर हॉस्पिटल, जयपुर की एक विशेष रूप से बनाई गई मोबाइल वेन व तकनीकी टीम भी शिविर में मौजूद थी, जिसमे मैमोग्राफी व एक्स रे की आधुनिकतम मशीनें लगी हुई थी, जिससे जांचे की गई।
शिविर में मल्टीपल कौंसिल सेकेट्री सतीश बंसल, संभागीय अध्यक्ष अजय गोयल, पूर्व प्रान्तपाल ओएल दवे, एसएस सिद्धू, आभा गांधी, सीमा पाठक, महेंद्र जैन मित्तल, प्रदीप बंसल, अशोक टांक, महेश गुप्ता, अजय अग्रवाल, हीरामणि पाठक, सोमरत्न आर्य, जेपी खंडेलवाल, सीमा शर्मा, सुनीता शर्मा, जागृति केवलरामनी आदि उपस्थित थे। शिविर में सहयोग करने वाले चिकित्सकों व उनकी टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।