अजमेर। लायंस क्लब अजमेर उमंग की ओर से वैलनेस पैथकेअर के सहयोग से रविवार को वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान पर वजन, रक्तचाप, केलोस्ट्रल एवम मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया।
प्रांतीय विशेष सचिव लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम मधुमेह के विरुद्ध युद्ध के तहत मधुमेह जांच शिविर लगाया गया। उद्यान में घूमने आने वाले एवं क्षेत्रवासियों ने शिविर का लाभ उठाया।
पैथलेब के आशीष सारस्वत ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा वजन, ब्लड प्रेशर, केलोस्ट्रोल व ब्लड शुगर की तत्काल जांच की गई। प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने मधुमेह जागरूकता संबंधित पेम्पलेट आमजन में वितरित किए। पेम्पलेट में मधुमेह के कारण, दुष्प्रभाव, बचाव, आहार एवम ध्यान देने योग्य बातें समाहित हैं।
इस अवसर पर मनीष सेन, गजेंद्र पंचोली, नीरज राठी, आनंद गौड़, सुरेंद्र जैन, सतीश विजयवर्गीय, किशन लखवानी सहित अन्य ने सेवाएं दी। समिति अध्यक्ष डॉ केके शर्मा ने सभी का आभार जताया।