Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
free medical camp in mandawar panchayat samiti-मण्डावर में निशुल्क चिकित्सा, 135 रोगी लाभान्वित - Sabguru News
होम Rajasthan मण्डावर में निशुल्क चिकित्सा, 135 रोगी लाभान्वित

मण्डावर में निशुल्क चिकित्सा, 135 रोगी लाभान्वित

0
मण्डावर में निशुल्क चिकित्सा, 135 रोगी लाभान्वित

राजसमन्द। जिले की भीम तहसील क्षेत्र अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत मण्डावर में सरपंच प्यारी कुमारी रावत के सान्निध्य में आरएन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जयपुर के तत्वावधान में राजीव गांधी सेवा केंद्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में डॉ. रंजिता चौधरी, डॉ. राबिन बोथरा व डॉ. नटवर सिंह राठौड़ ने मण्डावर ग्राम पंचायत सहित आसपास गांवों से आए सैकड़ों रोगियों को पथरी, घुटनों का दर्द, जोडों का दर्द, कान नाक गला रोग, कैंसर सहित कई असाध्य रोगों की जांच की।

मण्डावर सरपंच प्यारी रावत ने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं ना ही कोई सेवा है। मानव सेवार्थ वे राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से हर पल ग्रामवासियों के तत्पर हैं।

शिविर प्रभारी योगेश कुंतल ने कहा कि समाज की सेवा करना ही सर्वोपरि है ऐसे में निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के रोगी लाभान्वित हो रहें हैं। चिकित्सा प्रभारी सुनीता कुमावत ने बताया शिविर में मण्डावर सहित आसपास गांव के मरीज उमड़े जिसमें 135 मरीजों का उपचार कर उन्हें दवाई वितरण किया गया।

शिविर में समाजसेवी प्रिंस शेखर सिंह, चुन्ना सिंह चौहान, ग्राम विकास अधिकारी भगवान सहाय मीना, कनिष्ठ लिपिक शांता कर्णावत, पंचायत सहायक चंदन सिंह, मेघ सिंह, राजेन्द्र सिंह, रामसिंह, तेज सिंह, सर्कल अध्यक्ष पूरणसिंह, गणेशसिंह, भगवान सिंह डूंगावत, वार्ड पंच झमकू देवी, शेरसिंह, गोविंदसिंह, पानी देवी, नैनी देवी, दाखू देवी, केली देवी, गंगा देवी, नेती देवी वालरा, भेरूसिंह, घीसा सिंह, हजारीलाल आदि मौजूद थे। शिविर में मण्डावर सहित काछबली, पीपली नगर, लाखागुडा, माथुवाडा, टॉडगढ़ क्षेत्र के रोगियों ने भाग लिया।