Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Free Mega Multi Super Specialty Health Checkup Camp at bhinai in ajmer-भिनाय में निशुल्क चिकित्सा कैंप, विधायक पारीक ने की देहदान की घोषणा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer भिनाय में निशुल्क चिकित्सा कैंप, विधायक पारीक ने की देहदान की घोषणा

भिनाय में निशुल्क चिकित्सा कैंप, विधायक पारीक ने की देहदान की घोषणा

0
भिनाय में निशुल्क चिकित्सा कैंप, विधायक पारीक ने की देहदान की घोषणा

भिनाय। महावीर इंटरनेशनल विवेकानंद की ओर से रविवार को स्वर्गीय टीकम चंद सुराना की पुण्यतिथि पर निशुल्क मेगा मल्टी सुपर स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सेवा दल के अध्यक्ष एवं विधायक राकेश पारीक ने देहदान की घोषणा की।

शिविर में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विधायक पारीक ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा पुण्य एवं धर्म है। पीड़ित मानव की सेवा के लिए भामाशाहों को आगे आना चाहिए।

शिविर की संयोजिका डॉ अर्चना सुराणा ने बताया कि इस शिविर मे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज यादव, ईएनटी विशेषज्ञ डॉ संदीप डांगावास, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ धर्मेंद्र शर्मा एवं चर्म एवं रति रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन डॉ प्रदीप जैन ने सेवाएं दी। जिसमें लगभग 700 से अधिक मरीजों की जांच एवं 15 दिन की दवाइयां निशुल्क दी गई। शिविर में ब्लड, शुगर, आंखों की जांच तथा ईसीजी की जांच की गई।

महावीर इंटरनेशनल विवेकानंद के अध्यक्ष अमनदीप ने बताया कि शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं भारत हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं तकनीशियन ने सेवाएं दी। शिविर में कस्तूरबा बालिका विद्यालय किराप एवं देवलिया की 400 बालिकाओं को ट्रैकसूट, टी शर्ट व जूते वितरित किए गए। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संग्राम सिंह गुर्जर ने की।

इस अवसर पर नगर पालिका विजयनगर के अध्यक्ष सचिन सांखला, महावीर इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय के संरक्षक पदम चंद जैन, संभागीय प्रमुख अशोक गोयल, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय सचिव गजेंद्र बोहरा, प्रेम कुमार जैन, अनिल लोढ़ा, संजय जैन, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिव कुमार बंसल, सौरव यादव आदि ने सेवाएं दीं।

शिविर में राजकीय आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य टीना झा, मूल शंकर शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रवीण चौहान, वहीद देशवाली, विजय धाबाई, विनोद डाबरिया, विमल रांका, रघुवीर बामनीया, रामप्रसाद कायत आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल भिनाय का गठन एवं शपथ ग्रहण का आयोजन भी किया गया।

शिविर में सभी बच्चों की आंखों का चेकअप कर निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। समारोह में किसान नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। समारोह में आगंतुक अतिथियों का साफा पहनाकर माल्यार्पण कर महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। अंत में प्रेम कुमार जैन ने आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन वृतिका शर्मा ने किया