अजमेर। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट की ओर से रविवार को कोटडा स्थित फ्लोरेन्स अपार्टमेंट में निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी जांच शिविर आयोजित किया गया।
शिविर संयोजक लायन आशीष सारस्वत ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. एलके नेपालिया, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट एवं डायटिंसन डॉ. आरती सिंह, फिजीशियन डॉ. घनश्याम शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव शर्मा, गायनोलॉजिस्ट डॉ अलका मेहता ने 260 से अधिक मरीजों की जांच कर अपनी सेवाएं प्रदान की।
शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब के मल्टीपल कॉउन्सिल सेकेट्ररी लायन सतीश बंसल ने किया। क्लब सचिव लायन राकेश शर्मा के अनुसार शिविर में रक्तचाप, मधुमेह, ब्लडप्रेसर, वैलनेस पैथ लैब द्वारा विटामिन 12 की 1000 रुपए मूल्य की जांचे निशुल्क की गई।
अध्यक्ष लायन वीके पाठक ने बताया कि इस शिविर में से 32 नए शुगर रोगियों की पहचान कर उन्हें अपनी बीमारी से अवगत कराया गया। सुबह 8 से 12 बजे तक चले इस शिविर में रीजन चेयरपर्सन अजय गोयल, लायन प्रवीण गुप्ता, लायन ओपी केवलरामनी, लायन आरपी शर्मा, लायन धीरज गोयल, लायन दीपक सिंगल, लायन राजेश गुप्ता, लायन सुरेश बंसल, लायन प्रदीप बंसल, लायन शिव शंकर अग्रवाल, लायन सोम रतन आर्य, लायन तरुण अग्रवाल, लायन रियाज अहमद मंसूरी, अजय सर्राफ आदि ने सहयोग किया।