अजमेर। जोगणिया धाम प्रभाती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गंज अजमेर के शिव मंदिर परिसर में आयोजित निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण में हुनर सीखने वाली गरीब परिवार की जरूरत मंद महिलाएं आत्म निर्भर बनेंगी। गुरु पूर्णिमा के मौके पर इन महिलाओं को प्रमाण पत्र तथा सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी।
निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ 30 अप्रेल को पूर्व विधायक डाक्टर श्रीगोपाल बाहेती ने किया था। इसमें लेडी सिलाई टीचर अंजु मेघवाल ने दो माह में 30 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। मई और जून दो माह के प्रशिक्षण कोर्स में महिलाओ को 30 तरह के आईटम तैयार करना सिखया गया। प्रशिक्षण के दौरान चार ग्रुपों में शिविरार्थी महिलाओं ने 120 कपडे सिलकर तैयार किए। प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण कोर्स में भाग लेने का प्रमाण पत्र आईडीएसएमटी कोलोनी पुष्कर में वितरित किए जाएंगे।
शिविर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष चन्द्रा, उपाध्यक्ष मृणालिनी सिंह बाघसूरी, ट्रस्टी रमेश मेघवाल, रितेश कुमार, खुशबू वर्मा, सचिव एडवोकेट प्रशान्त वर्मा, संरक्षक महेन्द्र विक्रम सिंह बाघसुरी, रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेव, मुख्य संरक्षक भंवरलाल तानान मेघवंशी संस्थापक जोगणिया धाम पुष्कर, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सिंह, भूपेंद्र सिह, गणपत लाल तानान बाबूगढ कमला बाबडी अजमेर आदि उपस्थित रहे।